टीम इंडिया को परेशान करने वाले इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में मिला मौका

Updated: Sun, Jul 16 2017 14:39 IST

16 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी काइल होप और रेमोन रीफ़र को मौका दिया गया। इसके अलावा टीम में केमर रोच की भी वापसी हुई है जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले विशोल सिंह को टीम से बाहर कर दिया गया है।

काइल होप ने भारत के खिलाफ हुए वन डे सीरीज में प्रभावित किया था और  कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी 45, 35 औऱ 19 रन की पारी खेली थी। वहीं रोच ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और बारबाडोस के लिए 16.17 की औसत से 23 विकेट लिए हैं।

वहीं रेमोन की आने से टीम की गेंदबाजी में विविधता और वह निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वह इंग्लैंड की परिस्थितियों में टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने खुलासा किया है कि डैरेन ब्रावो जिन्होंने हाल ही में बोर्ड से मांफी मांगी है उन्हें चयन के दौरन तवज्जो नहीं दी गई। बोर्ड के अनुसार ब्रावो के मांफीनामा देने से पहले ही खिलाड़ियों का चयन हो गया था।  

वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 17 अगस्त से होगी, जिसमें 3 टेस्ट मैच, एकमात्र टी20 इंटरनेशनल और पांच वन डे मैच खेले जाएंगे। 

टीम इस प्रकार है

टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेइट (विकेटकीपर), देवेंद्र बिशु, जर्मैन ब्लैकवुड, रोस्टन चेस, मिगेल कमिंस, शेन डोविक, शैनन गेब्रियल, शिमरोन हैमीमीर, काइल होप, शाही होप, अल्जारी जोसेफ, कयरान पॉवेल, रेमोन रीफ़र, केमार रोच

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें