आईसीसी के बल्लों के आकार के प्रस्ताव का गेल ने किया विरोध

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:23 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 06 फरवरी (CRICKETNMORE) । वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने विश्व कप से ठीक पहले क्रिकेट के बल्लों के आकार को लेकर आईसीसी के प्रस्ताव का खुलकर विरोध किया है। गेल ने लंबे कद के बल्लेबाज के लिए बड़े बल्ले की वकालत करते हुए कहा, ‘‘अ बिग ब्यॉय नीड्स अ बिग बैट (बडे क्रिकेटर को बड़ा बल्ला चाहिये)।’’ सिडनी मार्निंग हेराल्ड अखबार की खबर के अनुसार वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘लोग कह रहे हैं कि यह (क्रिकेट) केवल बल्लेबाजों का खेल बन गया है लेकिन अब गेंदबाज भी तो ज्यादा दक्ष हो गए हैं।’’


मुंबई में खेला जायेगा रणजी ट्रॉफी का फाइनल


खबरों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बल्ले के आकार की सीमा तय करने पर विचार कर रहा है हालांकि इसे लेकर कोई तत्काल बदलाव किए जाने उम्मीद नहीं है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डस ने कहा है कि ‘‘ऐसा हो सकता है कि वर्तमान समय की क्रिकेट विशेषकर सीमित ओवरों के मैचों में संतुलन बल्लेबाजों की तरफ कुछ ज्यादा ही झुक गया हो।’

ऐजंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें