वेस्टइंडीज ने यूएई को छह विकेट से हराया
एडिलेड, 15 मार्च (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप 2015 में पूल बी के एक अहम मुकाबले में आज वेस्टइंडीज ने संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) को 6 विकेट से हरा दिया है । यूएई के खिलाफ खेलते हुए वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की शुरूआत खराब रही । वह विरोधी टीम के सामने 176 रन का लक्ष्य ही दे सकी जिसे वेस्टइंडीज ने 30 ओवर चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया । अगर आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान जीत हासिल करता है तो वेस्टइंडीज क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर लेगा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज स्मिथ के रुप में गिरा। उन्हें गुरूजे ने आउट किया। दूसरा विकेट सैमुअल्स के रूप में गिरा। उन्हें भी गुरूजे ने 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन चलता किया। तीसरा विकेट चार्ल्स का गिरा। वे अपनी टीम में 55 रन ही जोड पाये। चौथा विकेट रसेल का गिरा। इसी के साथ वेस्टइंडीज के छह अंक हो गये हैं। अब पूल बी से क्वार्टर फाइनल में जाने वाली चौथी टीम के लिए रस्साकशी तेज हो गयी है ।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम के शुरुआती काफी खराब रही। उसके छह विकेट मात्र 46 रन पर गिर गये। गेंदबाज जेसन होल्डर ने शानदार प्रदर्शन करते हुये चार विकेट तथा जेरोम टेलर ने तीन विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर ला खड़ा किया।
यूएई के सलामी बल्लेबाज एंडी बेरेंगर चौथे ही ओवर में मात्र सात रन बनाकर होल्डर का पहला शिकार बने। इसके बाद उतरे कृष्णाचंद्रन को भी होल्डर ने छठे ओवर में शून्य पर ड्वेन स्मिथ को कैच कराकर चलता किया । होल्डर ने इसी ओवर में ही अमजद अली को पांच रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। शुरुआती तीन विकेट गिरने के बाद यूएई की पारी लड़खड़ा गयी । गत चैंपियन भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले दो स्थानों पर है जबकि सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश पूल ए से क्वालिफाई कर चुके हैं ।
एजेंसी