टीम में चुने जाने के बाद अचानक इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिया संन्यास, 3 साल पहले खेला था आखिरी मैच

Updated: Fri, Dec 01 2023 11:29 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच (Shane Dowrich) ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डाउरिच को इंग्लैंड को खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। अब वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और वेस्टइंडीज द्वारा फिलहाल किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है। 

डाउरिच ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 35 टेस्ट मैच खेले, वहीं एकमात्र वनडे मैच 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से वह इस फॉर्मेट में वापसी करने वाले थे। डाउरिच ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उनके नाम टेस्ट में 1560 रन और वनडे में सिर्फ 6 रन दर्ज हैं।

Also Read: Live Score

क्रिकेट वेस्टइंडीज के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट  माइल्स बास्कोम्बे ने कहा, "हम वेस्टइंडीज के लिए खेलने के दौरान शेन के योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। वह बहुच अनुशासित और मेहनती क्रिकेटर थे, जिन्होंने हमेशा स्टंप के आगे और पीछे अपना बेस्ट दिया। "
डाउरिच ने अपने टेस्ट करियर में 3 शतक और 9 अर्धशतक जड़े। उन्होने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में टेस्ट शतक जड़कर वेस्टइंडीज को विजडन ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया था। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें