भारत को हरानें के बाद वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए आई बहुत बुरी खबर

Updated: Mon, Jul 10 2017 16:14 IST

10 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ सबीना पार्क में खेले गए एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच मे मिली शानदार जीत के बाद वेस्टइंडीज टीम के लिए बुरी खबर आई है। कप्तान कार्लोस ब्रैथेवेट औऱ विंडीज टीम पर इस मुकाबले में धीमी ओवर गति के लिए लिए जुर्माना लगाया गया है।

वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका जिसके बाद आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने पूरी टीम पर जुर्माना लगाया है। कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और बाकी खिलाड़ी पर 10-10 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। 

अगर वेस्टइंडीज की टीम ब्रैथवेट की कप्तानी अगले 12 महीनों फिर से तय समय पर निर्धारित ओवर फेंकने में नाकाम रही, तो ब्रैथवेट पर दो मैचों के लिए बैन भी लग सकता है।ब्रैथवेट ने इस मामले में अपनी गलती मानी और जुर्माने को स्वीकार किया है।

टी-20 में हार के बाद भड़के कप्तान कोहली, इसे ठहराया हार का जिम्मेदार, OMG

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें