वेस्टइंडीज का ध्यान अपनी गलतियां सुधारने पर

Updated: Thu, Jun 09 2016 16:00 IST
रोडी इस्टविक ()

जॉर्जटाउन, 9 जून (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच रोडी इस्टविक का कहना है कि टीम को पता है कि उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में क्या गलतियां की थीं और अब उसका ध्यान उन गलतियों को सुधारने पर है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वेस्टइंडीज ने त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल की थी। उसे हालांकि अपने दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 

कर्टली एम्ब्रोस की जगह टीम के गेंदबाजी कोच बने इस्टविक ने बुधवार को कहा, "यह सामूहिक प्रयास है। हम सब इसमें एक साथ हैं। हम यह नहीं कहेंगे की बल्लेबाजों या गेंदबाजों के कारण हमें हार मिली है।"

उन्होंने कहा, "पिछले मैच में हम एक टीम की तरह नहीं खेले और हम जानते हैं कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। हमें 50 ओवरों की क्रिकेट में अच्छी साझेदारियां बनानी होंगी। एक बार हमने बड़ी साझेदारी बना ली और हमारे शीर्ष चार बल्लेबाजों में से किसी एक ने बड़ा स्कोर कर दिया तो हालात बदल सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है।"

इस्टविक ने गेंदबाजों को अनुशासन में रह कर गेंदबाजी करने की सलाह दी है। 

उन्होंने कहा, "मैंने इस बात पर जोर दिया है कि गेंदबाज अतिरिक्त रन न दें और बाउंड्री पड़ने वाली गेंद न डालें। अगर आप अतिरिक्त रनों पर ध्यान देंगे तो पहले मैच में सिर्फ पांच रन और पिछले मैच में सिर्फ एक रन ही अतिरिक्त रन के रूप में गए थे। यह वह जगह हैं जहां हम काम कर रह हैं।"

उन्होंने कहा, "खिलाड़ी जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं और एक बार हमने इस पर लगातार काम किया तो हमें सफलता मिलेगी।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें