एंटिगा टेस्ट : बारिश के व्यवधान के बीच वेस्टइंडीज की मुश्किलें तेज
नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 24 जुलाई (CRICKETNMORE): सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत के साथ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने भोजनकाल तक बारिश की आंखमिचौली के बीच फालोआन करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण समय से पहले भोजनावकाश की घोषणा हुई। खेल रोके जाने तक राजेंद्र चंद्रिया राजेंद्र चंद्रिका 22 और मार्लन सैमुएल्स 39 रनों पर खेल रहे थे। चौथे दिन पहले सत्र में सिर्फ 17 ओवरों का खेल हो सोका। तीसरे दिन स्टम्प्स तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 21 रन बनाए थे। चंद्रिका 9 तथा डारेन ब्रावो 10 रनों पर नाबाद लौटे थे। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई।
चौथे दिन के पहले सत्र में उमेश यादव ने दिन की पांचवीं गेंद पर ही ब्रावो को चलता कर दिया। इसके बाद हालांकि चंद्रिका और सैमुएल्स ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों ने अब तक 55 रनों की साझेदारी की है।
मेजबान टीम को पारी की हार बचाने के लिए अभी भी 247 रनों की जरूरत है। भारत की ओर से दूसरी पारी में इशांत शर्मा और उमेश ने एक-एक सफलता हासिल की है। उमेश इस मैच में अब तक पांच विकेट ले चुके हैं।
भारत ने अपनी पहली पारी के स्कोर 8 विकेट पर 566 (घोषित) के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 243 रनों पर समेट दी और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए बाध्य किया। भारत ने कप्तान विराट कोहली के 200 और रविचंद्रन अश्विन के 113 रनों की मदद से आठ विकेट पर 566 रनों पर पहली पारी घोषित की थी। कोहली बतौर कप्तान विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं। भारतीय टीम का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी।