नरेन की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत
पाल्लेकेले (श्रीलंका), 9 नवंबर | वेस्टइंडीज के स्टार स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन की श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को हुए तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान संदिग्ध एक्शन से गेंदबाजी करने की शिकायत हुई है। श्रीलंका यह मैच 19 रनों से जीतने में सफल रहा था।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार के मैच में अंपायरिंग करने वाले अधिकारियों ने नरेन के खिलाफ अपनी रिपोर्ट वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन को सौंप दिया है, जिसमें नरेन की गेंदबाजी एक्शन की वैधता को लेकर चिंता व्यक्त की गई है। शिकायत किए जाने के कारण अब नरेन की गेंदबाजी एक्शन की जांच आईसीसी की प्रक्रिया के तहत की जाएगी।
नरेन को 14 दिनों के भीतर अपनी गेंदबाजी एक्शन की जांच करवानी होगी, हालांकि इस दौरान नरेन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं। गौरतलब है कि सोमवार को ही जारी आईसीसी की वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में नरेन शीर्ष पर हैं।