दूसरा टेस्ट : भारत ने 304 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित की (पूरा स्कोरकार्ड)
अगस्त 02, जमैका (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी पारी घोषित की। भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 500 रन बनाए। यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड। ये हैं हरभजन सिंह की इकलौती साली,देखकर आप भी रह जाएंगे दंग।
वेस्टइंडीज की पहली पारी : 196/10 (127 ओवर)
भारत की पहली पारी : 500/9 (171.1 ओवर)
भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड ►
के राहुल कैच शेन दौरीच बॉल शान्नोन गेब्रियल 158 (303)
शिखर धवन कैच डैरेन ब्रावो बॉल आर चेज 27 (52)
चेतेश्वर पुजारा रन आउट (आर चेज) 46 (159)
विराट कोहली कैच राजिन्द्र चन्द्रिका बॉल आर चेज 44 (90)
अजिंक्या रहाने नॉट आउट 108 (237)
आर अश्विन एलबीडब्ल्यू बॉल देवेन्द्र बिशु 3 (22)
वृद्धिमान साहा एलबीडब्ल्यू बॉल जेसन होल्डर 47 (116)
अमित मिश्रा कैच राजिन्द्र चन्द्रिका बॉल आर चेज 21 (42)
मोहम्मद शमी बॉल आर चेज 0 (1)
उमेश यादव कैच जेसन होल्डर बॉल आर चेज 19 (14)
अतिरिक्त 27 (b-8,lb-3,w-6,nb-10)
कुल 500
वेस्टइंडीज बॉलिंग (ओवर, मेडन, रन, विकेट)
शान्नोन गेब्रियल 28 9 62 1
मिगुएल कम्मिंस 26.4 4 87 0
जेसन होल्डर 34.2 12 72 1
आर चेज 36.1 4 121 5
देवेन्द्र बिशु 35 5 107 1
क्रैग्ग ब्रथवेट 11 0 40 0