चेज और जोसफ की धाकड़ गेंदबाजी के आगे आधी भारतीय टीम पवेलियन

Updated: Wed, Aug 10 2016 00:52 IST

सेंट लूसिया, 10 अगस्त (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम डारेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को चायकाल तक 130 रन बनाने में पांच विकेट गंवा चुकी है। रविचंद्रन अश्विन 23 रन और रिद्धिमान साहा एक रन बनाकर खेल रहे हैं। ब्रेकिंग: इस टीम के मेंटोर बने ब्रेट ली, अब रचेगें जीत के लिए नई साजिश।

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (50) ही कुछ संघर्ष कर सके, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 35 रनों की पारी खेली।

मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शेनन गाब्रियल ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। उन्होंने मैच के तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (1) को विकेट के पीछे कैच करा भारतीय टीम को पहला झटका दिया। क्रिकेटर मनोज तिवारी की पत्नी की तस्वीरें हुई वायरल, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग।

इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली (3) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे अल्जारी जोसेफ ने कोहली को पवेलियन भेजा। कोहली अतिरिक्त उछाल के सामने कुछ नहीं कर पाए और पहली स्लिप पर खड़े डारेन ब्रावो को कैच दे बैठे।

इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के शतकवीर लोकेश और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की जिसमें से 36 रन अकेले राहुल के थे। राहुल ने अपनी पारी के दौरान कई खूबसूरत शॉट लगाए।

कैरेबियाई टीम के लिए दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने वाले रोस्टन चेस ने राहुल की पारी का अंत किया। राहुल स्पिन के चाल में फंस कर ब्राथवेट को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 65 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए।

टेस्ट श्रृंखला की शुरुआती दो मैचों से बाहर रखे गए रोहित शर्मा को इस मैच में शामिल किया गया, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और नौ रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जोसेफ का दूसरा शिकार बने।

बल्लेबाजी क्रम में पदोन्नती पाने वाले अश्विन ने इसके बाद रहाणे के साथ 23.3 ओवरों की धैर्यभरी साझेदारी की और भारतीय पारी में 39 रन जोड़े। हालांकि चायकाल से दो ओवर पहले ही रहाणे चेस की फुल टॉस गेंद को स्वीप करने के प्रयास में चूक गए और गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।

भारत श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें