विक्टोरिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज का ऊपरी क्रम चमका

Updated: Sat, Dec 19 2015 16:37 IST

साउथ गीलांग (विक्टोरिया), 19 दिसम्बर | वेस्टइंडीज ने सायमंड्स स्टेडियम में विक्टोरिया एकादश के खिलाफ जारी दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन शनिवार को आठ विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दिनेश रामदीन 38 और जोमेल वारिकान 22 रन पर नाबाद लौटे। विक्टोरिया ने टॉस जीत कर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने आए क्रेग ब्रेथवेट (77) और राजेन्द्र चंद्रिका (28) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी लेकिन वह बड़ी साझेदारी करने में नाकामयाब रहे। टीम का पहला विकेट 47 रन के स्कोर पर गिरा। चंद्रिका जैक्शन कूप की गेंद पर पगबाधा हुए।

इसके बाद मैदान पर आए मार्लन सैमुएल्स (45)ने ब्रेथवेट के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 68 रनों की साझेदारी की। दोनों की साझेदारी को जैक्शन कोलेमैन ने तोड़ा। उन्होंने सैमुएल्स को आउट कर पवैलियन भेजा।

सैमुएल्स के बाद मैदान पर उतरे जर्मेन ब्लैकवुड (69) ने ब्रेथवेट के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने 99 रनों की साझेदारी की। अपने शतक की ओर बढ़ रहे ब्रेथवेट कोलेमैन के ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गए। ब्रेथवेट के बाद आए रामदीन ब्लैकवुड के साथ पारी को आगे बढ़ाते तभी ब्लैकवुड को जैरेम हर्ट ने पगबाधा आउट कर टीम को चौथा झटका दिया।

टीम के ऊपरी क्रम की शानदार बल्लेबाजी का फायदा मध्य क्रम नहीं उठा पाया। मध्य क्रम में कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई और दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपने आठ विकेट गंवा दिए। विक्टोरिया एकादश की तरफ से कोलेमैन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। जबकि इयान हौलेंड को तीन विकेट मिले। हार्ट और सैन ग्रीमवेड को दो-दो विकेट मिले। मैथ्यू डोरिक और कूप को एक-एक विकेट मिला।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें