जिम्बाब्वे, पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा वेस्टइंडीज

Updated: Tue, Jun 30 2015 18:10 IST

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 30 जून (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने अपनी तिमाही बैठक के बाद कहा कि कैरेबियाई टीम जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगा। समाचार एजेंसी के अनुसार, यह त्रिकोणीय सीरीज अगस्त के मध्य से लेकर सितंबर के बीच में होगी।

डब्ल्यूआईसीबी ने हालांकि अभी पूरा ब्यौरा नहीं दिया है। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के क्रिकेट बोर्डो से हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

इंग्लैंड में 2017 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिहाज से कैरेबियाई टीम के लिए यह श्रृंखला काफी अहम होगी।

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान इस समय आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर हैं।चैम्पियंस ट्रॉफी में मेजबान इंग्लैंड के अलावा 30 सितंबर तक शीर्ष सात में रहने वाले देश ही चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले सकेंगे।

बांग्लादेश रैंकिंग में इस समय सातवें पायदान पर है और भारत के खिलाफ सीरीज में मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज से उसकी बढ़त पांच अंकों की हो गई है।

बांग्लादेश को जुलाई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी खेलनी है। वहीं पाकिस्तान जुलाई में पांच वनडे मैच खेलेगा।

वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कट-ऑफ की तिथी से पहले कैरेबियाई टीम के लिए यह एकमात्र एकदिवसीय श्रृंखला होगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें