टीम इंडिया में अपनी जगह को लेकर ये क्या बोल गए खतरनाक ऑलराउंडर दीपक हुड्डा
नई दिल्ली, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के युवा हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा का मानना है कि टीम के नए कप्तान न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अच्छे कप्तान साबित होंगे और टीम उनके मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
दीपक को दो बार भारतीय टीम में चुना गया था। वह पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में पहली बार टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे। वहीं इसी साल निदास ट्रॉफी में भी वह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। वह हालांकि अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए थे।
इस पर दीपक ने कहा कि उनके हाथ में सिर्फ अंतिम-15 में जगह बनाना है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
उन्होंने कहा, "अंतिम एकदाश में जगह बनाना, सब समय की बात है। जब लिखा होगा तब मिलेगा। मेरे हाथ में 15 खिलाड़ियों में शामिल होना है। इसके बाद टीम प्रबंधन को देखना होता है कि उन्हें क्या चाहिए। उस हिसाब से मैं फिट नहीं बैठा होऊंगा। लेकिन, मौके कम नहीं हैं। आगे मौैके मिलते रहेंगे, बस उन्हें भुनाना है। आईपीएल अच्छा मौका है।"
दो बार भारतीय टीम का हिस्सा बनने पर क्या सीखने को मिला? इस सवाल के जवाब में 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने कहा, "मुझे सीखने को मिला कि वो (सीनियर खिलाड़ी) कैसे अपने आप को तैयार करते हैं। वो लोग काफी पेशेवर हैं। वो अपनी डाइट को लेकर काफी गंभीर हैं। टीम में काफी आत्मविश्वास है। वो प्रतिबद्ध रहते हैं कि बुरी परिस्थिति में भी हमको अच्छा खेलना है, कहां सुधार कर सकता हूं, मेरा टीम में क्यो रोल है। कैसे मैं बेहतर खिलाड़ी बन सकता हूं।"