स्पेशल: जब लता मंगेशकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किया कॉन्सर्ट

Updated: Sun, Feb 06 2022 10:49 IST
Lata Mangeshkar (Image Source: Google)

साल 1983 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व को हैरान करते हुए वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया तो पूरा भारत देश जश्न में डूब गया था। यह एक ऐसा पल था जब खामोश भारत को जश्न मनानें की बड़ी वजह मिली थी।

आज बीसीसीआई भले ही दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड में से एक है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस वक्त भारत ने पहली बार व विश्व विजेता का खिताब जीतकर करोड़ों देशवासियों का दिल जीतने में सफल रही थी तो उस वक्त बीसीसीआई के पास इतने पैसे नहीं थे कि विश्व विजेता टीम का सम्मान कर सके।

ऐसे में उस वक्त जिस शख्स ने सामने आकर भारतीय टीम की मदद की थी वो और कोई नहीं बल्कि स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर थीं।

जब बीसीसीआई ने भारतीय टीम को ईनाम देने के लता मंगेशकर का लाइव कॉन्सर्ट कराया

उस समय के बीसीसीआई अध्यक्ष एनकेपी  दास ने लता मंगेशकर से लाइव कॉन्सर्ट कराने की प्रार्थना की। जिसके बाद दिल्ली के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में लता मगेशकर का एक लाइव कॉन्सर्ट रखा गया जहां लता मंगेशकर ने अपनी मधूर स्वर से समां बांध दिया।

लता मंगेशकर के लाइव परफॉर्मेंस के बाद करीब 20 लाख रूपये प्राप्त हुए जिससे विश्व विजेता टीम के हर एक खिलाड़ी को 1- 1 लाख रूपये दिया गया। लता मंगेशकर ने इसके लिए एक भी पैसा अपने लिए लीं। 

टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

 

आपको बता दें कि जब भारत की टीम ने लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप जीता उस वक्त भी लता मंगेशकर लॉर्ड्स के स्टेडियम पर मौजूद थीं। लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने लता मगेशकर को टीम के साथ रात में होने वाले डिनर के लिए भी निमंत्रण दिया था।

एक पुराने साक्षात्कार में लता मंगेशकर ने उस लम्हें को याद करते हुए कहा कि ” डिनर के वक्त मैनें  टीम कोशुभकामनाएं दी और अगले दिन भारतीय टीम ने इतिहास लिखकर कमाल कर दिया । वर्ल्ड कप जीतने के बाद कपिल देव ने मुझे लंदन में डिनर के लिए आमंत्रित किया और मैनें जाकर सभी विश्व विजेता खिलाडियों को जीत के लिए बधाई भी दी । "

लता मंगेशकर के उस ऐतिहासिक लाइव कॉन्सर्ट में सबसे अच्छी बात थी कि उस गाने के बोल थे “भारत विश्व विजेता” और गाने को कंपोज किया था लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने इसके अलावा इस गाने को लिखा था उस जमाने के मशहूर गीतकार इन्दीवर ने।

लता मंगेशकर के साथ लाइव कॉन्सर्ट में वर्ल्ड विजेता टीम के हर एक मेंबर ने साथ मिलकर गाने के कोरस मेंअपनी आवाज दी थी।

जब बीसीसीआई ने लता मंगेशकर का कर्ज उतारा

इस लाइव कॉन्सर्ट के लगभग 2 दशक के बाद बीसीसीआई ने लता मंगेशकर के द्वारा किए गए इस मधूर कार्य के बदले साल 2003 में एक फ्रेंडशिप मैच खेला और जो पैसे मैच खेलकर अर्जित हुए उसे अस्पताल बनानें में मदद के तौर पर लता मंगेशकर को दिया गया।


Saurabh

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें