Ishan Kishan क्यों हुए टी20 टीम से ड्रॉप? मानसिक थकान, पार्टी और BCCI से जुड़ा है कनेक्शन
विकेटकीपर बैटर ईशान किशन (Ishan Kishan) को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG T20 Series) के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। इसी बीच अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि ईशान किशन और बीसीसीआई के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।
दरअसल, ईशान किशन ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर मानसिक थकान का हवाला देते हुए अपना नाम सीरीज से वापस ले लिया था और इसके बाद वो दुबई में पार्टी करते नजर आए। यही कारण माना जा रहा है जिस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान किशन लगातार भारतीय टीम के साथ ट्रैवल कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्हें खेलने के काफी कम मौके मिले। ऐसे में ईशान को मानसिक थकान हुई जिस वजह से वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे। हालांकि जब उन्हें बीसीसीआई की तरफ से छुट्टी मिल गई तब उसके बाद वो दुबई में पार्टी करते नजर आए।
रिपोर्ट्स की माने तो ईशान किशन अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें टी20 स्क्वॉड से ड्रॉप किया और उनकी जगह संजू सैमसन और जितेश शर्मा को टीम में चुना। ये भी माना जा रहा है कि बीसीसीआई आगामी वर्ल्ड कप के लिए भी ईशान किशन की तरफ नहीं देख रहे हैं। ऐसे में ये ईशान किशन की परेशानियां बढ़ा सकता है।
Also Read: Live Score
बात करें अगर ईशान किशन के रिकॉर्ड की तो अब तक ये बाएं हाथ का विस्फोटक बल्लेबाज़ भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेल चुका है। टी20 क्रिकेट में अब तक ईशान किशन ने 25.67 की औसत और 124.37 की स्ट्राइक रेट से कुल 796 रन ठोके हैं। अगर आगामी आईपीएल सीजन में ईशान किशन कुछ कमाल नहीं कर पाते तो ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा ये कहना बेहद मुश्किल है।