5 चौके 9 छक्के! Ishan Kishan ने 334.78 की स्ट्राइक रेट से ठोके 77 रन, क्या मेगा ऑक्शन में हो गई Mumbai Indians से गलती?
Ishan Kishan Video: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) मौजूदा समय में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में बीते शुक्रवार, 30 नवंबर को वानखेड़े में ईशान किशन का तूफान देखने को मिला। दरअसल, यहां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज़ 23 बॉल पर 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 77 रनों की पारी खेली। ऐसा करते हुए उन्होंने अपनी टीम को 20 ओवर का मुकाबला महज़ 4.3 ओवर में ही जीता दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने 20 ओवर में महज़ 93 रन बनाए थे, ऐसे में अब झारखंड़ के सामने एक छोटा और आसान लक्ष्य था जिसे वो आसानी से हासिल कर सकते थे। लेकिन यहां ईशान किशन ने बेरहमी से ये रन बनाने का फैसला किया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और 23 बॉल पर 5 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए नाबाद 77 रन ठोक दिये।
4.3 ओवर में जीता झारखड़
ईशान किशन की तूफानी इनिंग के दम पर वानखेड़े के मैदान पर झारखंड़ ने एक धमाकेदार जीत हासिल की। आलम ये रहा कि जहां अरुणाचल प्रदेश को 93 रन बनाने के लिए 20 ओवर खेलने पड़े, वहीं दूसरी तरफ झारखंड़ ने ये स्कोर सिर्फ 4.3 ओवर में ही चेज कर लिया। इस जीत में ईशान का बड़ा हाथ था जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा किया जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
मुंबई इंडियंस ने की बड़ी गलती
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ईशान का ये अंदाज देखकर मुंबई इंडियंस को जरूर अपने फैसले पर पछतावा हो रहा होगा। दरअसल, हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल मेगा ऑक्शन आयोजित किए गए थे जहां मुंबई इंडियंस ने अपने यंग टैलेंट ईशान किशन को बेहद आसानी से सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बनने दिया। गौरतलब है कि सनराइजर्स ने ईशान को 11.25 करोड़ में खरीदा है। वहीं इससे पहले तक वो मुंबई इंडियंस के साथ 15.25 करोड़ के प्राइस के साथ जुड़े हुए थे।