Arunachal pradesh vs jharkhand
शर्मनाक! अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज़ ने 1 बॉल पर लुटाए 20 रन, IPL में Punjab की टीम का रह चुका है हिस्सा
Agnivesh Ayachi Conceded 20 Runs in 1 Ball: भारत में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) खेली जा रही है जहां बीते शुक्रवार, 29 नवंबर को झारखंड़ की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को 20 ओवर के मुकाबले में महज़ 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल शर्मनाक तरीके से हार का स्वाद चखाया। इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जिस पर आप शायद यकीन ही नहीं कर पाओगे। दरअसल, यहां एक गेंदबाज़ ने हदें पार करते हुए महज़ 1 बॉल पर 20 रन लुटा दिये थे। ये खिलाड़ी आईपीएल में पंजाब की टीम का हिस्सा रह चुका है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये शर्मनाक कारनामा अरुणाचल प्रदेश के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज़ अग्निवेश अयाची (Agnivesh Ayachi) ने किया। उन्होंने पूरे मैच में सिर्फ एक लीगल बॉल फेंकी जिस पर उन्हें छक्का पड़ा। इसके अलावा उन्होंने दो लगातार नो बॉल भी डाली जिस पर भी विपक्षी बल्लेबाज़ ने एक के बाद एक छक्के जड़ दिये। इस तरह उन्होंने सिर्फ 1 बॉल पर 20 रन (छक्का, नो बॉल पर छक्का, नो बॉल पर छक्का और 2 नो बॉल के एक्स्ट्रा रन) लुटा दिये। यानी उन्होंने 120 की इकोनॉमी रेट से रन खर्चे। गौतरलब है कि लगातार नो बॉल करने के कारण अग्निवेश अयाची को बॉलिंग से हटा दिया गया।
Related Cricket News on Arunachal pradesh vs jharkhand
-
5 चौके 9 छक्के! Ishan Kishan ने 334.78 की स्ट्राइक रेट से ठोके 77 रन, क्या मेगा ऑक्शन…
Ishan Kishan In SMAT: मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को मेगा ऑक्शन में नज़रअंदाज किया जिसके बाद अब वानखेड़े के मैदान पर ही इस यंग बैटर ने तूफानी पारी खेल दी है। ...