Advertisement

शर्मनाक! अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज़ ने 1 बॉल पर लुटाए 20 रन, IPL में Punjab की टीम का रह चुका है हिस्सा

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के एक पूर्व खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) में झारखंड़ के खिलाफ सिर्फ एक बॉल पर 20 रन लुटाए।

Advertisement
शर्मनाक! अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज़ ने 1 बॉल पर लुटाए 20 रन, IPL में Punjab की टीम का रह चुका है हिस
शर्मनाक! अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज़ ने 1 बॉल पर लुटाए 20 रन, IPL में Punjab की टीम का रह चुका है हिस (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 30, 2024 • 12:23 PM

Agnivesh Ayachi Conceded 20 Runs in 1 Ball: भारत में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) खेली जा रही है जहां बीते शुक्रवार, 29 नवंबर को झारखंड़ की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को 20 ओवर के मुकाबले में महज़ 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल शर्मनाक तरीके से हार का स्वाद चखाया। इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जिस पर आप शायद यकीन ही नहीं कर पाओगे। दरअसल, यहां एक गेंदबाज़ ने हदें पार करते हुए महज़ 1 बॉल पर 20 रन लुटा दिये थे। ये खिलाड़ी आईपीएल में पंजाब की टीम का हिस्सा रह चुका है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 30, 2024 • 12:23 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। ये शर्मनाक कारनामा अरुणाचल प्रदेश के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज़ अग्निवेश अयाची (Agnivesh Ayachi) ने किया। उन्होंने पूरे मैच में सिर्फ एक लीगल बॉल फेंकी जिस पर उन्हें छक्का पड़ा। इसके अलावा उन्होंने दो लगातार नो बॉल भी डाली जिस पर भी विपक्षी बल्लेबाज़ ने एक के बाद एक छक्के जड़ दिये। इस तरह उन्होंने सिर्फ 1 बॉल पर 20 रन (छक्का, नो बॉल पर छक्का, नो बॉल पर छक्का और 2 नो बॉल के एक्स्ट्रा रन) लुटा दिये। यानी उन्होंने 120 की इकोनॉमी रेट से रन खर्चे। गौतरलब है कि लगातार नो बॉल करने के कारण अग्निवेश अयाची को बॉलिंग से हटा दिया गया।

Trending

आपको जानकर ये हैरानी होगी कि ये 29 वर्षीय खिलाड़ी दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुका है। गौरतलब है कि उन्हें साल 2018 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था, हालांकि इस दौरान उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर अग्निवेश अयाची के करियर की तो वो आईपीएल में पंजाब किंग्स और घरेलू क्रिकेट में अरुणाचल प्रदेश के अलावा सौराष्ट्र टीम का भी हिस्सा रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक सिर्फ 2 मैच और लिस्ट ए में सिर्फ 5 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 3 विकेट और लिस्ट ए में सिर्फ 2 विकेट दर्ज है।

Advertisement

Advertisement