Ishan Kishan Video: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) मौजूदा समय में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में बीते शुक्रवार, 30 नवंबर को वानखेड़े में ईशान किशन का तूफान देखने को मिला। दरअसल, यहां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज़ 23 बॉल पर 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 77 रनों की पारी खेली। ऐसा करते हुए उन्होंने अपनी टीम को 20 ओवर का मुकाबला महज़ 4.3 ओवर में ही जीता दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने 20 ओवर में महज़ 93 रन बनाए थे, ऐसे में अब झारखंड़ के सामने एक छोटा और आसान लक्ष्य था जिसे वो आसानी से हासिल कर सकते थे। लेकिन यहां ईशान किशन ने बेरहमी से ये रन बनाने का फैसला किया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और 23 बॉल पर 5 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए नाबाद 77 रन ठोक दिये।
ISHAN KISHAN SCORED 77* RUNS FROM JUST 23 BALLS WITH 5 FOURS & 9 SIXES
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 29, 2024
- Jharkhand chase down 94 runs from just 4.3 overs in SMAT...!!!! pic.twitter.com/W41b4OanhW
4.3 ओवर में जीता झारखड़