VIDEO: वेस्टइंडीज टीम की इस हरकत को देखकर हो जाएंगे लोटपोट, कुछ ऐसे खेला 'इंडोर क्रिकेट'

Updated: Sun, Aug 22 2021 08:50 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के मैदान पर फैंस को सबसे ज्यादा बुरा तब लगता है जब मैच में बारिश बाधा डालती है और फिर खेल को काफी समय तक रोकना पड़ता है।

कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में। दूसरे दिन जब खिलाड़ी मैदान पर जाने वाले थे तभी बारिश ने खलल डाली।

हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने खुद को रोमांचित करने का मौका नहीं छोड़ा और ड्रेसिंग रूम में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। इस वीडियो में जोमेल वारिकन चेमार होल्डर के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे।

इस वीडियो में शरमार्ह ब्रूक्स अंपायर के रूप में खड़े थे और उन्होंने आउट दे दिया। वारिकन ने फिर डीआरएस मांगा। इसके बाद जेसन होल्डर को बॉल ट्रैकिंग करते हुए देखा गया और थर्ड अंपायर के रूप में खड़े थे और उन्होंने बल्लेबाज को आउट दिया।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर डाला और उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अभी वेस्टइंडीज लॉकर रूम का हाल कुछ ऐसा है।

वेस्टइंडीज की टीम अपने खुशमिजाज और हंसी मजाक के लिए जानी जाती है और उनके द्वारा ऐसी हरकतें माहौल को और भी हल्का बनाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें