डब्ल्यूआईसीबी ने होल्डर को पीएसएल में खेलने से रोका

Updated: Tue, Jan 12 2016 15:18 IST

किंग्सटन (जमैका), 12 जनवरी | वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कप्तान जेसन होल्डर को पाकिस्तान सुपर लीग में शमिल होने के लिए जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया है। बोर्ड ने यह कहते हुए होल्डर की अपील को खारिज कर दिया कि उनकी पहली प्राथमिकता घरेलू प्रतियोगिताओं में खेलना होना चाहिए।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, होल्डर को पीएसएल की फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने खरीदा था लेकिन डब्ल्यूआईसीबी से अनापत्ति प्रमाण पत्र की अपील खारिज होने के बाद उन्हें पीसीएल में से नाम वापस लेना होगा। डब्ल्यूआईसीबी के हाल ही में नियुक्त की गईं संचार प्रबंधक कारोल बेकफोर्ड ने कहा है कि वेस्टइंडीज ने जिन खिलाड़ियों को बनाए रखा है वह घरेलू प्रतियोगिता खेलने के लिए बाध्य हैं।

उन्होंने सोमवार को कहा, "डब्ल्यूआईसीबी ने खिलाड़ियों का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए खिलाड़ियों को बनाए रखा है।" होल्डर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें हाल ही में बोर्ड ने अनुबंध सूची में जगह दी है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें