बोर्ड को खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पर विचार करना होगा : सिमंस

Updated: Fri, Dec 25 2015 20:24 IST

मेलबर्न, 25 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस का कहना है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) को अपने खिलाड़ियों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने की जगह टी-20 प्रतियोगिता में खेलने की समस्या का जल्द ही समाधान निकालना होगा। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक सिमंस ने कहा है कि कई खिलाड़ी जिनके पास टेस्ट मैचों में खेलने का अनुभव है वह इस समय बिग बैश लीग टी-20 में खेल रहे हैं। ऐसे खिलाड़ियों का टीम में ना होना दुख की बात है। सिमंस ने कहा, "मैं इससे काफी हताश हूं। आंद्रे रसेल, ड्वान ब्रावो, क्रिस गेल को बिग बैश में खेलते देखना और टीम के साथ न होना दुखद है।"

इस समस्या के लिए उन्होंने प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, "यह हमारे प्रबंधन और अधिकारियों पर निर्भर करता है कि वह किस तरह से इस समस्या को सुलझाते हैं।" गौरतलब है कि गेल, ब्रावो, रसेल, पूर्व टेस्ट कप्तान डैरेन समी और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके लेंडल सिमंस जैसे खिलाड़ी इस समय बिग बैश लीग में हिस्सा ले रहे हैं। जबकि वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम इस समय आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृखंला खेल रही है

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें