इंग्लैंड के जॉनी बैरस्टो ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का सबसे दिलचस्प और दुर्भाग्य भरा रिकॉर्ड

Updated: Sat, Aug 05 2017 18:36 IST
जोनाथन बैरस्टोव ()

5 अगस्त, ओल्ड ट्रेफिड (CRICKETNMORE)। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफिड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 362 रन पर सिमट गई। ये खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीकी टीम 1 विकेट पर 12 रन बनाकर खेल रही है।लाइव स्कोर

इससे पहले इंग्लैंड की टीम के तरफ से जोनाथन बैरस्टोव 99 रन पर आउट हुए। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 58 रन बनाए। कप्तान जो रूट ने 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों में कगिसो रबादा ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं मोर्ने मोर्कल, केशव महाराज और डी ओलिवर ने 2 विकेट चटकाए।

मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए तस्वीरें

इंग्लैंड के जोनाथन बैरस्टोव ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का सबसे दिलचस्प रिकॉर्ड
जोनाथन बैरस्टोव 99 रन बनाकर शतक लगाने से चुक गए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जॉनी बैरस्टो ऐसे केवल तीसरे विकेटकीपर हैं जो इस दुर्भाग्य का शिकार हुए हैं। इससे पहले ब्रेंड मैक्कुलम साल 2005  में और साथ ही धोनी साल 2012 में इस दुर्भाग्य का शिकार हुए थे।  मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत फोटो

इसके अलावा जोनाथन बैरस्टोव इंग्लैंड के केवल दूसरे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर एलबीडब्लू आउट हुए हैं। इससे पहले एडी पेन्टर साल 1938 में आउट हुए थे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें