क्या Jasprit Bumrah और Hardik Pandya साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से होंगे बाहर? बड़ी अपडेट आई सामने
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की उपलब्धता पर संशय है। हार्दिक अभी भी क्वाड्रिसेप्स इंजरी से उबर रहे हैं, वहीं बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट टीम इंडिया के लिए बड़ी प्राथमिकता है। ऐसे में दोनों स्टार खिलाड़ियों का वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है।
रविवार(30 नवंबर) से शुरु हो रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लग सकते हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दोनों के ही इस सीरीज में खेलने की उम्मीद बेहद कम है।
जी हाँ, रिपोर्ट का कहना है कि हार्दिक अभी तक अपनी क्वाड्रिसेप्स इंजरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं, जबकि बुमराह को टीम मैनेजमेंट आराम देकर उनके वर्कलोड को कंट्रोल में रखना चाहता है।
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को यह इंजरी 2025 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ लगी थी। इस चोट की वजह से वह ना सिर्फ एशिया कप का फाइनल खेल पाए, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूरे व्हाइट-बॉल टूर से भी बाहर हो गए थे। जिसके चलते हार्दिक फिलहाल नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी ‘रिटर्न टू प्ले’ रूटीन पर काम कर रहे हैं। सीधे 50 ओवर का मैच खेलाना रिस्की हो सकता है, इसलिए ध्यान फिलहाल टी20 क्रिकेट पर रखा जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक अपनी फिटनेस साबित करने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से खेल सकते हैं। इसके बाद उनकी वापसी साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से हो सकती है।
दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड प्रबंधन टीम इंडिया की सबसे बड़ी रणनीति का हिस्सा है। जनवरी में सिडनी टेस्ट के दौरान उनकी बैक इंजरी के बाद से भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें सावधानी से इस्तेमाल कर रहा है। बुमराह इंग्लैंड दौरे पर पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट खेले थे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई पिछली वनडे सीरीज से भी आराम दिया गया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैच 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 9 से 19 दिसंबर तक पांच टी20 मैच होंगे। वहीं जनवरी में भारत न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा, जिसके लिए तीन वनडे और पांच टी20 निर्धारित हैं।