बल्लेबाजी में कुछ नया करने की कोशिश करूंगा : रोहित

Updated: Fri, Jan 08 2016 23:20 IST

पर्थ, 8 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह मौजूदा आस्टेलियाई दौरे पर अपनी बल्लेबाजी में नयापन और विविधता लाने की कोशिश करेंगे। भारत को आस्ट्रेलिया दौरे पर पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत 12 जनवरी से होगी। शुक्रवार को पश्चिम आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए अभ्यास टी-20 मैच में रोहित सिर्फ छह रन बना पाए।

बीसीसीआई ने रोहित के हवाले से कहा है, "हमारे पास पहले मैच से पहले एक सप्ताह का समय है। हम पर्थ की परिस्थितियों से वाकिफ हैं। मैं यहां पहले भी खेल चुका हूं और मैं उसी हिसाब से अपनी तैयारी करूंगा।" उन्होंने कहा, "मेरी पहली कोशिश बुनियादी तकनीक पर ध्यान देने की होगी। मैं अपनी बल्लेबाजी में कुछ नया करने की भी कोशिश करूंगा। यहां खेलने में काफी आनंद आएगा। यहां पिच से उछाल मिलेगा जिसके कारण बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा।"

रोहित का कहना था कि यह दौरा पहले से अलग नहीं है। उन्होंने कहा, "दोनों टीमें एक-दूसरे पर जीत दर्ज करना चाहती हैं। 2014 में खेली गई पिछली श्रंखला में काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा हुई थी, हालांकि परिणाम हमारे पक्ष में नहीं था, लेकिन हमने अच्छा खेला था।"भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में खेली गई श्रंखला में मात दी थी, लेकिन आस्ट्रेलिया में परिस्थितियां अलग हैं। ऐसे में भारत को संघर्ष करना पड़ेगा। रोहित ने कहा, "हमारे लिए अच्छी शुरुआत करना काफी अहम है। आस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं है, लेकिन हम ऐसा करने को तैयार हैं।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें