तीसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने बुलाया इस जाबांज खिलाड़ी को

Updated: Sat, Aug 06 2016 00:07 IST

किंग्सटन (जमैका), 5 अगस्त| भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम ने सलामी बल्लेबाज राजेन्द्र चंद्रिका को टीम से बाहर कर दिया है। उनकी जगह शाई होप को 14 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट मैच नौ अगस्त से सेंट लुसिया में खेला जाएगा। ब्रेकिंग न्यूज: विराट कोहली की कप्तानी संकट में
समाचार एजेंसी के मुताबिक, चंद्रिका ने मौजूदा श्रृंखला की चार पारियों में 53 रन बनाए हैं। पिछले पांच टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 140 रन ही निकले हैं। चंद्रिका की जगह शामिल किए गए होप का भी टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने छह टेस्ट मैचों में 15 की औसत से सिर्फ 171 रन ही बनाए हैं। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

वेस्टइंडीज टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्राथवेट, शई होप, डारेन ब्रावो, मार्लन सैमुएल्स, जर्मे ब्लैकवुड, रॉस्टन चेस, शेन डारिच (विकेटकीपर), कार्लोस ब्राथवेट, देवेन्द्र विशु, शेनन गेब्रियल, लियोन जॉनसन, मिग्युल कमिंस, अल्जारी जोसेफ।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें