वेस्टइंडीज में क्रिकेट खेलने लायक पिच नहीं : होल्डर

Updated: Thu, Jan 21 2016 17:55 IST

पोर्ट ऑफ स्पेन, 21 जनवरी | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर का कहना है कि देश में अगर क्रिकेट को आगे बढ़ाना है तो हमें अच्छी पिचें तैयार करनी होंगी। होल्डर ने कहा है कि देश में चल रहे सुपर50 टूर्नामेंट में पिचें काफी स्लो और स्पिन को मदद करने वाली हैं और उनपर गेंद काफी नीचे रह रही है, जिसके कारण शॉट्स खेलने में काफी परेशानी हो रही है। होल्डर बार्बोडोस के कप्तान भी हैं। वेस्टइंडीज की टीम टी-20 रैंकिंग में तो शीर्ष पर कायम है लेकिन वह टेस्ट और वनडे रैंकिंग में काफी नीचे है।

होल्डर ने कहा, "यहां खेलना काफी मुश्किल हो रहा है। हम वह स्कोर नहीं बना पा रहे हैं जो एकदिवसीय मैचों में बनाते हैं और इसका कारण पिचों का स्लो होना है।" उन्होंने कहा, "मुझे इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करने में काफी दिक्कत हो रही है, खासकर बीच के ओवरों में। यहां स्पिनर सफल हो रहे हैं, क्योंकि गेंद स्पिन हो रही है।"उन्होंने पिचों को सुधारने पर जोर देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हमें पिचों पर काम करने की जरूरत है जिससे शॉट्स खेलना आसान हो सके।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें