वेतन कटौती पर वेस्टइंडीज क्रिकेट खिलाड़ियों ने जताई आपत्ति

Updated: Wed, Feb 10 2016 22:22 IST

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 10 फरवरी (Cricketnmore): आईसीसी टी-20 विश्व कप शुरू होने में महीने भर से कम का समय रह गया है और वेतन कटौती को लेकर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के बीच एकबार फिर विवाद की स्थिति उठ खड़ी हुई है। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, डारेन सैमी के नेतृत्व में टी-20 विश्व कप के लिए चुनी गई कैरेबियाई टीम ने विश्व कप से ठीक पहले डब्ल्यूआईसीबी द्वारा वेतन में 75 फीसदी की कटौती पर आपत्ति जताई है।

टी-20 विश्व कप इसी वर्ष आठ मार्च से भारत की मेजबानी में शुरू होना है।

रिपोर्ट के अनुसार, सैमी ने कथित तौर पर डब्ल्यूआईसीबी को लिखकर 14 फरवरी को इस मसले पर आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।

सैमी ने मंगलवार को भेजे अपने पत्र में कहा है, "हम यह प्रस्ताव देना चाहते हैं कि हम टी-20 विश्व कप-2016 में उन्हीं परिस्थितियों खेलना चाहते हैं, जिनमें इससे पहले हम खेलते आए हैं।"

सैमी ने कहा है कि विश्व कप में खेलते हुए प्रत्येक खिलाड़ी को 21,000 डॉलर मिलेंगे, जबकि इससे पहले के टूर्नामेंट में उन्हें 135,000 डॉलर मिले।

डब्ल्यूआईसीबी को विश्व कप की तैयारियों के लिए 80 लाख डॉलर की राशि मिलेगी और यदि कैरेबियाई टीम विश्व कप में आगे तक सफर तय करती है तो उन्हें और राशि दी जाएगी।

विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) से संबद्ध है।

मौजूदा टीम में श्रीलंका की मेजबानी में 2012 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली कैरेबियाई टीम के 11 खिलाड़ी शामिल हैं।

इससे पहले भी कैरेबियाई खिलाड़ियों और उनके बीच वेतन को लेकर विवाद हो चुका है। करीब एक साल पहले डब्ल्यूआईसीबी के साथ वेतन विवाद के चलते ही कैरेबियाई टीम बीच में ही भारत दौरा छोड़कर चली आई थी।

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें