वेतन में सुधार खिलाड़ियों के लिए बेहतर : जेसन होल्डर
सिडनी, 4 जनवरी | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि खिलाड़ियों के वेतन में सुधार उन्हें घरेलू टी-20 प्रतियोगिताओं से ध्यान हटाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करेगा। सामाचार एजेंसी के मुताबिक होल्डर का बयान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज, खासकर कैरेबियाई स्टार टी-20 लीग में मिल रहे अच्छे वेतन के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से गायब हो गए हैं। पीटरसन ने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को यह आश्वस्त करना चाहिए की खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति ठीक हो।
होल्डर ने रविवार को अपने बयान में कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए यही उपाय है। इस समय हमारे आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं और हम इस समय काफी परेशान भी हैं लेकिन यह सब हमारे हाथ में नहीं है।" उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि कभी हमारे वेतन में सुधार आएगा और हमारे आर्थिक हालात सुधरेंगे।" पीटरसन से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता क्लाइव लॉयड ने भी शुक्रवार को कहा था कि तमाम देशों में हो रहे टी-20 लीग में मिल रहे पैसों के कारण ही हमारे खिलाड़ी वहां जा रहे हैं, जिससे टेस्ट क्रिकेट का नुकसान हो रहा है।
एजेंसी