श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का एलान, पहला बार इस स्टेडियम में होगा मैच

Updated: Tue, Dec 05 2017 13:27 IST

सेंट जॉन्स, 5 दिसंबर (Cricketnmore)। श्रीलंका क्रिकेट टीम अगले साल बारबाडोस स्थित केनिंग्सटन ओवल पर पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी।वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इसकी घोषणा की।

केनिंग्सटन ओवल पर श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 14 से 18 जून, 2018 तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत छह जून से हो रही है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में छह से 10 जून, 2018 तक खेला जाएगा।इसके बाद, दूसरा टेस्ट मैच केनिंग्सटन ओवल पर खेला जाएगा, वहीं 23 से 27 जून तक तीसरा टेस्ट मैच डारेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच पिछली टेस्ट सीरीज अक्टूबर, 2015 में आयोजित हुई थी। यह श्रीलंका में खेली गई थी, जिसमें मेजबान ने वेस्टइंडीज को 2-0 से मात दी थी।PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें