2019 वर्ल्ड कप से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम करेगी इस देश का दौरा

Updated: Tue, Nov 27 2018 12:38 IST
Twitter

कोलंबो, 27 नवंबर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड एवं वेल्स में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका की टीम स्कॉटलैंड का दौरा करेगी। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरे पर वह दो वनडे मैच खेलेगी। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। 

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने कहा कि श्रीलंका की टीम पहला वनडे मैच 18 मई और दूसरा वनडे मैच 21 मई को खेलेगी। हालांकि, इन मैचों के आयोजन स्थलों की घोषणा दिसम्बर में की जाएगी। 

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केल कोएट्जर ने कहा, "अपने घर में अपने प्रशंसकों के बीच क्रिकेट मैच खेलने से बेहतर कोई चीज नहीं। हम अपने हाल ही के प्रदर्शनों को देखते हुए सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इन दो मैचों की तैयारी करेंगे।" 

IANS
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें