हमने स्तरीय खेल नहीं दिखाया : दिनेश रामदीन

Updated: Sat, Jun 06 2015 11:27 IST

रोसू (डोमिनिका), 6 जून (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश रामदीन ने कहा है कि उनकी टीम अपने हिस्से आए मौकों को भुना नहीं सकी और साथ ही दबाव में बिखर गई। विंडसर पार्क मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के हाथों नौ विकेट से करारी हार मिली। मैच का फैसला तीन दिनों में ही हो गया।

रामदीन ने मैच के बाद कहा, "हम इस मैच से कुछ सकारात्मक हासिल करने का प्रयास करेंगे। हम आगे की ओर देख रहे हैं। मैंने पहले भी कहा था कि आस्ट्रेलिया की टीम अच्छी है और उसे हराने के लिए हमें अपना श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा लेकिन हम इसमें चूक गए। हम हालात को अपने पक्ष में करने में नाकाम रहे।"

रामदीन ने कहा कि पहली पारी में खराब बल्लेबाजी से उनकी टीम खराब हालात का शिकार हुई। बकौल रामदीन, "हम जैसी शुरुआत चाहते थे, वैसी मिली नहीं। इसके बाद हमारी गेंदबाजी स्तरीय नहीं रही। 221 रनों पर नौ विकेट चटकाने के बाद हमने वोग्स और हाजलेवुड को अंतिम विकेट के लिए 97 रन जोड़ने का मौका दिया। इसने हमें मैच से दूर कर दिया।" दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से जमैका के सबीना पार्क मैदान पर खेला जाएगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें