सचिन ने धोनी से कहा, तुम्हारे साथ वर्ल्ड कप जीतना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा पल
नई दिल्ली, 15 अगस्त| दुनिया के महानतम कप्तानों में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। सचिन ने इस मौके पर धोनी को याद किया और दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं। सचिन का वर्ल्ड कप जीतने का सपना धोनी की कप्तानी में ही 2011 में पूरा हुआ था और सचिन ने इसलिए इस पल को अपना सबसे अच्छा पल बताया है।
सचिन ने धोनी के संन्यास पर ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान बहुत बड़ा है धोनी। आपके साथ 2011 वर्ल्ड कप जीतना मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है। आपको और आपके परिवार को दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।"
हालांकि धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे, लेकिन अब धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं देख पाएंगे।
धोनी ने आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था।
वहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्वीट किया, "इतनी सारी ट्रॉफी और यादों के लिए शुक्रिया धोनी। जब तक क्रिकेट जिंदा रहेगा आपकी विरासत जिंदा रहेंगी।"