Global T20 Canada League: ब्रावो ब्रदर्स के दम पर विनीपेग हॉक्स ने मॉन्ट्रियल टाइगर्स को 46 रनों से हराया

Updated: Sat, Jun 30 2018 10:20 IST
Dwayne Bravo (© BCCI)

30 जून,(CRICKETNMORE)। डेरेन ब्रावो के तूफानी अर्धशतक और ड्वेन ब्रावो की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग के दूसरे मुकाबले में विनीपेग हॉक्स ने मॉन्ट्रियल टाइगर्स को 46 रनों से हरा दिया। 204 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉन्ट्रियल 18.5 ओवरों में 157 रनों पर सिमट गई। देखें स्कोरकार्ड

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी विनीपेग ने  बेन मैकडर्मॉट और डेरेन ब्रावो के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए।  मैकडर्मॉट ने 46 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। वहीं ब्रावो 29 गेंदों में 3 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 54 रन की तूफानी पारी खेली। अंत में डेविड मिलर ने 15 गेंदों में 35 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

 

इस मुकाबले में सबकी नजरें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर थी, लेकिन वह एक ही रन बना सके। 

इसके जवाब में मॉन्ट्रियल का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। जॉर्ज वर्कर और एश्ले नर्स ने सबसे ज्यादा 26-26 रन की पारी खेली।
विनीपेग के लिए ड्वेन ब्रावो और जुनैद सिद्दिकी ने 3-3 विकेट, अली खान ने 2 और रियाद एमरिट ने 1 विकेट हासिल किया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें