महिला क्रिकेट : न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया

Updated: Fri, Jul 03 2015 11:10 IST

बेंगलुरू, 3 जुलाई (CRICKETNMORE) रेचेल प्रिस्ट (64) और कप्तान सूजी बेट्स (59) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 125 रनो की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा दिया।

भारत ने मेहमान टीम के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 45.4 ओवरो में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेट्स ने 87 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए जबकि प्रिस्ट ने 101 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा।

एमी सैदरवेट 22 रनों पर नाबाद लौटीं। मेहमान टीम ने प्रिस्ट और बेट्स के अलावा मैडी ग्रीन (14) और सोफी डिवाइन (17) के विकेट गंवाए।  भारत की ओर से झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, भारतीय महिलाओं ने वेदा कृष्णमूर्ति (61) के उम्दा अर्धशतक की बदौलत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 182 रन बनाए। भारतीय पारी में 3.64 के औसत से बने।

वेदा के अलावा भारत के लिए कप्तान मिताली राज ने 30 और दिप्ती शर्मा ने 22 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निरांजना नागराजन (12) और हरमनप्रीत कौर (11) ही दहाई तक पहुंच सकीं। वेदा ने अपनी 85 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए।

मिताली ने 70 गेंदों की जुझारू पारी में पांच चौके लगाए। भारत की तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं। न्यूजीलैंड की ओर से सोफी डिवाइन ने तीन विकेट लिए। 

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें