वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कैच लेने की कोशिश में वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर शिनेल हेनरी (Chinelle Henry) खुद को चोटिल करवा बैठी। चोट इतनी गंभीर थी की हेनरी को मैदान छोड़कर जाना पड़ा। हालांकि उन्होंने गेंदबाजी में अपने कोटे के 4 ओवर पूरे किये। उन्होंने इस दौरान 24 रन खर्चे लेकिन एक भी विकेट नहीं मिला। 

Advertisement

यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 12वें ओवर के दौरान घटी। डिएंड्रा डॉटिन गेंदबाज थीं और अमेलिया केर ने पहली गेंद पर हवाई हिट सीधे लॉन्ग-ऑन पर मारी जहां हेनरी तैनात थी। कैच का प्रयास करते समय गेंद उनके हाथों से होते हुए उनके माथे पर जा लगी। हेनरी तुरंत नीचे गिर गयी और चिकित्सा कर्मचारी और खिलाड़ी उसकी सहायता के लिए दौड़ पड़े। इसके बाद उन्हें फिजियो के साथ मैदान छोड़कर जाना पड़ा। 

Advertisement

न्यूज़ीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से जॉर्जिया प्लिमर ने 31 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। सुजी बेट्स ने 28 गेंद में एक चौके की मदद से 26 रन का योगदान दिया। प्लिमर और बेट्स ने पहले विकेट के लिए 48(50) रन जोड़े। डिएंड्रा डॉटिन ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपनी झोली में डालें। किये। 

वेस्टइंडीज वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, स्टेफनी टेलर, शिनेल हेनरी, ज़ैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर,आलियाह एलेन, अफ़ी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक। 

न्यूज़ीलैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास। 

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार