जिम्बाब्वे को हराकर जीत का लय बरकरार रखना चाहेगा वेस्टइंडीज

Updated: Mon, Feb 23 2015 10:50 IST

कैनबरा/नई दिल्ली, 23 फरवरी (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान पर मिली धमाकेदार जीत से उत्साहित वेस्टइंडीज की टीम कल जिम्बाब्वे को हराकर  वर्ल्ड कप में जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी। पहले मैच में आयरलैंड से अप्रत्याशित पराजय झेलने के बाद वेस्टइंडीज ने शनिवार को क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान को 150 रन से हराकर टूर्नामेंट में खाता खोला था। उधर जिम्बाब्वे ने भी पिछले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को चार विकेट से हराकर अंक हासिल किये।



वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक खेले गए 44 एकदिवसीय मैचों में से 34 जीते हैं लेकिन आयरलैंड ने साबित कर दिया है कि विश्व कप में उलटफेर संभव है। आयरलैंड के हाथों मिली हार के बाद कैरेबियाई टीम की काफी आलोचना हुई थी लेकिन हरफनमौला आंद्रे रसेल का मानना है कि टीम ने अब लय हासिल कर ली है।

वेस्टइंडीज के लिये सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का खराब फार्म चिंता का सबब बना हुआ है। वह पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ चार रन बना सके और पिछली 19 पारियों में उनका औसत 14. 42 रहा। उन्होंने आखिरी शतक 20 महीने पहले जड़ा था।हरफनमौला ड्वेन ब्रावो को भी पाकिस्तान के खिलाफ हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था जिससे उनका खेलना संदिग्ध है।

वहीं, जिम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने कहा कि उनकी टीम वेस्टइंडीज को हराने के इरादे से खेलेगी। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बावजूद जिम्बाब्वे के प्रदर्शन की तारीफ हुई थी। दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने अमीरात को हराया। उस मैच में नाबाद 76 रन बनाने वाले सीन विलियम्स ने कहा कि उनकी टीम का इरादा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का है।

टीमें इस प्रकार हैं-:

वेस्टइंडीज : जासन होल्डर (कप्तान), मलरेन सैमुअल्स, सुलेमान बेन, डेरेन ब्रावो, जोनाथन कार्टर, शेल्डन कोटरेल, क्रिस गेल, दिनेश रामदीन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, डेरेन सैमी, लैंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, निकिता मिलर।

जिम्बाब्वे : एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), सिकंदर रजा, रेगिस चकाब्वा, तेंडाइ चतारा, चामू चिभाभा, क्रेग इरविन, तफाजवा कामुंगोजी, हैमिल्टन मसाकाजा, स्टुअर्ट मैटसिंकेयेरी, सोलोमन माइरे, तवांडा मूपरीवा, तिनाशे पेनियांगारा, ब्रेंडन टेलर, प्रोस्पर उत्सेया, सीन विलियम्स।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें