बॉल के बादशाह जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल, 2 गेंद में मलान-रूट को किया ढेर, देखें Video
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लगातार 2 गेंदों में डेविड मलान (Dawid Malan) और जो रुट (Joe Root) को आउट करते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह से शुरुआत में जल्दी विकेट लेने की उम्मीद थी और उन्होंने वैसा ही करके दिखाया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 229 रन का स्कोर बनाया।
पारी का 5वां ओवर करने आये बुमराह ने चौथी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ ऑफ साइड की ओर डाली। मलान ने इस गेंद पर स्क्वायर कट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप्स से जा टकराई। इस तरह मलान 17 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अगली गेंद बुमराह ने फुल ऑफ और मिडिल स्टंप की ओर डाली। जो रुट ने खड़े-खड़े फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड पर जा लगी। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया लेकिन रुट ने DRS लिया। हालांकि अंपायर्स कॉल होने के कारण रुट को एलबीडबल्यू आउट दे दिया गया। रुट गोल्डन डक पर आउट हो गए।
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 87(101), सूर्यकुमार यादव ने 49(47) और केएल राहुल ने 39(58) रन की पारियां खेली। रोहित और राहुल ने 91 (111) रन जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट डेविड विली को मिले। आदिल राशिद और क्रिस वोक्स 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। मार्क वुड एक विकेट लेने में सफल रहे।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।