पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के मैच क्रिकेट फैन्स यहां पर देख सकेगें, किया गया घोषणा

Updated: Thu, Aug 31 2017 17:23 IST
पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन ()

नई दिल्ली, 31 अगस्त | डिस्कवरी कम्यूनिकेशंस इंडिया द्वारा लांच किए गए प्रीमियम स्पोर्ट्स टीवी चैनल-डीस्पोर्ट को आईसीसी वर्ल्ड-11 और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच सितम्बर में पाकिस्तान में होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का एक्सक्लूसिव प्रसारण अधिकार मिला है।

नौ साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी से महरूम रहने के बाद पाकिस्तान अगले महीने अपनी धरती पर इस वर्ल्ड इलेवन टीम की मेजबानी करेगा और अपने यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सूखा खत्म करेगा। साल 2009 में लाहौर में जारी टेस्ट मैच के दौरान आतंकवादियों ने श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला किया था। उसके बाद से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो सका है। आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन चैम्पियंस ट्रॉफी की मौजूदा विजेता पाकिस्तानी टीम के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 12, 13 और 15 सितम्बर को टी-20 मैच खेलेगी। ये डे-नाइट मैच होंगे। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस को सौंपी गई है। जिम्बाब्वे के पूर्व स्टार खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर को टीम के प्रबंधक के रूप में नामित किया गया है।

इस मौके पर अपने एक बयान में भारत में डिस्कवरी कम्यूनिकेशन्स के महाप्रबंधक और उपाध्यक्ष करन बजाज ने कहा, हमारे चैनल 'डीस्पोर्ट' को पहली बार किसी क्रिकेट मैच के प्रसारण की जिम्मेदारी मिली है। इसके जरिए हम भारत में क्रिकेट के प्रशंसकों को विश्व स्तरीय खेल का आनंद लेने का मौका देंगे। यह एक अनूठी सीरीज है, जिसमें विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

टीमें :
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, अहमद शहजाद, बाबर आजम, शोएब मलिक, उमर अमीन, इमद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, आमेर यामीन, मोहम्मद आमिर, रुमान रईस, उस्मान खान, सोहेल खान।

वर्ल्ड इलेवन : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, सैमुएल बद्री, जॉर्ज बेली, पॉल कॉलिंगवुड, बेन कटिंग, ग्रांट इलियट, तमीम इकबाल, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, थिसारा परेरा, इमरान ताहिर, डारेन सैमी और टिम पेन।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें