WPL 2024: दीप्ति का कहर, दिल्ली के खिलाफ ली इस सीजन की पहली हैट्रिक, देखें Video

Updated: Fri, Mar 08 2024 23:20 IST
WPL 2024: दीप्ति का कहर, दिल्ली के खिलाफ ली इस सीजन की पहली हैट्रिक, देखें Video (Image Source: Google)

वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Womens Premier League 2024) के 15वें मैच में यूपी वारियर्स की दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर अपनी टीम को मैच जितवाने में अहम भूमिका निभाई। दीप्ति ने इस सीजन की पहली हैट्रिक ली। वहीं वो लीग के इतिहास में पहली भारतीय बन गयी जिन्होंने हैट्रिक ली। दीप्ति ने बल्ले से भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से यूपी ने दिल्ली को एक रन से हरा दिया। 

पारी का 14वां ओवर करने आयी दीप्ति शर्मा ने आखिरी गेंद दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग को मिडिल पर उछली हुई गेंद डाली। लैनिंग ने इस पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह से चूक गयी। अंपायर ने लैनिंग को आउट दे दिया लेकिन उन्होंने रिव्यु ले लिया। रिव्यु बेकार गया क्योंकि रीप्ले में साफ हो गया कि वो एलबीडबल्यू आउट है। लैनिंग ने 60(46) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

इसके बाद दीप्ति 19वां ओवर करने आयी और पहली गेंद एनाबेल सदरलैंड को लेंथ पर ऑफ स्टंप पर डाली। सदरलैंड इस गेंद को समझ नहीं पायी और 6(9) के स्कोर पर बोल्ड हो गयी। दीप्ति ने अगली गेंद लेंथ बॉल आउटसाइड ऑफ स्टंप पर डाली। अरुंधति रेड्डी ने इस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन ग्रेस हैरिस को कैच थमा बैठी। अरुंधति गोल्डन डक पर आउट हुई। 

यूपी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 8 विकेट खोकर 138 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 59(48) रन दीप्ति शर्मा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम 19.5 ओवरों में 137 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मेग लैनिंग ने बनाये। उन्होंने 46 गेंद में 12 चौको की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। यूपी की तरफ से दीप्ति ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में मात्र 19 रन खर्चे। साइमा ठाकोर और ग्रेस हैरिस ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। एक विकेट सोफी एक्लेस्टोन को मिला। 

यूपी वारियर्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर। 

Also Read: Live Score

दिल्ली कैपिटल्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, तितास साधु।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें