"द रॉक" ने धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट को लेकर कही ये खास बात, फैन्स जानकर चौंक जाएगें VIDEO

Updated: Mon, Dec 25 2017 19:01 IST

25 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।   द रॉक के नाम से मशहूर हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। WWE के रेस्लर रह चुके द रॉक ने अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान क्रिकेट की बातें की है और इस दौरान उन्होंने धोनी के द्वारा लगाए जाने वाले हेलिकॉप्टर शॉट को बेस्ट शॉट करार दिया है।

हुआ ये कि अपनी फिल्म के प्रमोशन के तहत द रॉक क्रिकेट से जुड़ी अपनी नॉलेज को परख रहे थे। इस दौरान हालांकि द रॉक अंपायर के द्वारा दिए जाने वाले सिंग्नल को नहीं पहचान पाए लेकिन बल्लेबाजों के द्वारा लगाए जाने वाले शॉट को पहचान कर उऩका अंदाजा लगाया।

इसके अलावा द रॉक ने टीम इंडिया को आने वाले चैपियनशिप की शुभकामनाएं भी दी। आपको बता दें कि द रॉक  की आने वाली फिल्म जिमानजी 2 भारत में 29 दिसंबर को रिलीज हुई है। देखिए वीडियो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें