टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका में नज़र आ सकते है रिद्धिमान साहा

Updated: Sat, Apr 25 2015 15:49 IST

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (CRICKETNMORE) इशारों ही इशारों में आज विराट कोहली ने कह दिया कि रिद्धिमान साहा में भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के विकेट कीपर की भूमिका निभाने की पूरी क्षमता है पर दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल और संजू सेमसन को भी कम नहीं आँका जा सकता। ब्रिस्बेन में मैच के बाद धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद कोहली को भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी। धोनी के सन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने केवल एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें रिद्धिमान साहा विकेटकीपर थे।


जरूर जाने⇒जोंटी रोड्स ने अपनी बेटी का नाम "इंडिया" रखा

आज एक निजी कार्यक्रम में भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने कहा की रिद्धिमान साहा को धोनी के अनुपस्थिति में कई अंतराष्ट्रीय मैच खेलने का तजुर्बा है और वो अपने को दिए गए मौके पर अपनी काबिलियत को साबित किया है। निश्चित तौर पर साहा एक अच्छे विकेट कीपर के साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी है, जिसकी भारतीय टीम को सख्त जरूरत है।

उन्होंने कहा कि धोनी का स्थान लेना किसी भी खिलाडी के लिए काफी कठिन होगा। साहा काफी मेहनती और भारतीय टीम के फीट खिलाड़ी हैं और अगर उन्हें आने वाले चार पांच साल में भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया जाये तो वो अपने को इस स्थान के लिए सही साबित कर सकते है। बाकी भारतीय टीम के नए विकेटकीपर के लिए आखरी फैसला टीम प्रबंधन ही लेगी।

भारतीय टीम के उप्तान विराट कोहली ने आगे कहा की भारतीय टीम इस समय काफी संतुलित और फिट है, भारतीय टीम इस समय दुनिया के किसी भी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा कि यह कहना मुश्किल है की टीम में सबसे ज्यादा फिट कौन है क्योंकि सभी खिलाड़ी अपने दिनचर्या के प्रति काफी सजग है।

कोहली ने आज चिसेल नाम से भारत में फिटनेस सेंटर की एक श्रृंखला के उद्घाटन अवसर पर कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने आप को फिट रखना काफी महत्वपूर्ण है। आज किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि वे अपने लिए थोड़ा समय निकाल कर अपनी दिनचर्या पर ध्यान दे।

कोहली अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के पदार्पण के समय खुद को मोटापा से ग्रसित मानते थे फिर जैसे ही अंतराष्ट्रीय मैच खेलते गए वैसे ही फिटनेस प्रति सजग हो गए। कोहली ने इस बात पर भी जोर दिया कि लोगों को समय पर संतुलित आहार और व्यायाम करना चाहिये जिससे खुद को फिट रख सकें।
एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें