ईरानी ट्रॉफी में लौटेगा टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी, रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान पुजारा को

Updated: Sun, Jan 15 2017 11:51 IST
ईरानी ट्रॉफी से वापसी करेंगे रिद्धिमान साहा ()

मुंबई, 15 जनवरी (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में चोटिल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ईरानी ट्रॉफी से पिच पर वापसी करने को तैयार हैं। 

ईरानी ट्रॉफी के लिए शनिवार को रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम की घोषणा की गई जिसमें साहा को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साहा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके बाद वह सीरीज से बाहर हो गए थे।   भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का एलान,इस बड़े बल्लेबाज की हुई वापसी

टीम की कमान चेतेश्वर पुजारा को दी गई है। 

ईरानी ट्रॉफी का मैच वर्तमान सत्र की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम और शेष भारत की टीम के बीच खेला जाता है। रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में रणजी विजेता के अलावा अन्य टीमों के लिए खिलाड़ियों को चुना जाता है। 

इस साल रणजी ट्रॉफी का खिताब गुजरात ने अपने नाम किया है। ईरानी ट्रॉफी का मैच 20 से 24 जनवरी के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। 

VIDEO: धोनी के इस चहेते दोस्त क्रिकेटर ने क्रिकेट को किया शर्मसार, जरूर देखें

पुजारा और साहा के अलावा करुण नायर को भी रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में जगह मिली है। पहली बार सेमीफाइनल खेलने वाली झारखंड की टीम के दो खिलाड़ी शहबाज नदीम और इशान किशन भी इस टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। रणजी ट्रॉफी की उपविजेता टीम मुंबई के दो खिलाड़ियों की भी इस टीम में जगह मिली है। 

रेस्ट ऑफ इंडिया :- चेतेश्वर पुजारा (कप्तान, सौराष्ट्र), अभिनव मुकुंद (तमिलनाडु), अखिल हेरवाडकर (मुंबई), करुण नायर (कर्नाटक), मनोज तिवारी (बंगाल), रिद्धिमान साहा (बंगाल), कुलदीप यादव (उत्तर प्रदेश), शहबाज नदीम (झारखंड़), इशान किशन (झारखंड़), पंकज सिंह (राजस्थान), के.विग्नेश (तमिलनाडु), सिद्धार्थ कौल (पंजाब), शार्दलु ठाकुर (मुंबई), अक्षय वाघरे (विदर्भ), प्रशांत चोपड़ा (हिमाचल प्रदेश)।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें