यश दयाल पर टूटा दुखों का पहाड़, UP टी-20 लीग खेलने पर लगा बैन!

Updated: Mon, Aug 11 2025 15:15 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार तेज गेंदबाज़ यश दयाल का बुरा वक्त खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दयाल पर रेप के आरोपों के चलते यूपी टी-20 लीग खेलने पर बैन लग गया है। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, दयाल को 7 लाख रु में अनुबंधित होने के बाद गोरखपुर लायंस टीम का प्रतिनिधित्व करना था, लेकिन उनके खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले के कारण उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) उन्हें लीग से बैन कर दिया गया है।

दयाल आरसीबी की उस टीम का हिस्सा थे जिसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का खिताब जीता था। उन्होंने पूरे सीज़न में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 13 विकेट लिए। हालांकि, इन आरोपों ने पेशेवर क्रिकेट में उनके भविष्य पर संदेह पैदा कर दिया है। दयाल को लीग से बाहर करने का यूपीसीए का फैसला आरोपों की गंभीरता और खेल की अखंडता को बनाए रखने के लिए बोर्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

7 अगस्त को, ये खबर सामने आई कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने दयाल को नाबालिग से बलात्कार के आरोप में कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया। आरसीबी क्रिकेटर के वकील न्यायमूर्ति सुदेश बंसल ने कथित तौर पर कहा कि कथित घटना के समय पीड़िता नाबालिग थी। अदालत ने उत्तर प्रदेश क्रिकेटर की गिरफ्तारी पर रोक लगाने या मामले की कार्यवाही रोकने से इनकार कर दिया और घोषणा की कि आगे की सुनवाई 2 अगस्त को होगी।

द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, कथित घटना दो साल पहले हुई थी और दयाल ने आईपीएल 2025 में भी पीड़िता से छेड़छाड़ की थी। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पीड़िता ने खुद को एक महत्वाकांक्षी क्रिकेटर बताया था और बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने कहा था कि वो यौन संबंधों के बदले में उसकी मदद करेगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब कुल मिलाकर इस मामले में दयाल की मुसीबतें बढ़ती हुई दिख रही हैं और उनका क्रिकेट करियर भी पटरी से उतरता हुआ नजर आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें