यासिर शाह तोड़ने वाले है टेस्ट क्रिकेट का 120 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jul 16 2016 16:36 IST
यासिर शाह के नाम होने वाला है टेस्ट क्रिकेट का ये अनोखा कारनामा ()

16 जुलाई, लॉर्ड्स (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरु हुए इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह ने इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को आउट कर शानदार गेंदबाजी की है। इसके अलवा इस लेग स्पिनर ने अबतक 13 टेस्ट मैचों में 82  विकेट चटका चुके हैं। यानि यासिर शाह 100 टेस्ट विकेट लेने से सिर्फ 18 विकेट दूर है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में यदि 18 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं को शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट चटकाने का कारनामा कर लेगें।

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट चटकाने का कारनामा इंग्लैंड के गेंदबाज जॉर्ज लोहमनन के नाम हैं जिन्होंने केवल 16 टेस्ट मैच खेलकर इस कारनामें को हासिल करने में सफलता पाई थी । इसका सीधा सा मतलब यह है कि यासिर शाह 18 विकेट चटकाने में सफल हो जाते हैं तो वो 120 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास लिख देंगे। युवराज सिंह के बाद कैंसर की चपेट में आया ये क्रिकेटर

पाकिस्तान के इस धाकड़ लेग स्पिन गेंदबाज ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से यासिर शाह ने अपने गेंदबाजी से कमाल कर पाकिस्तान के लिए खास परफॉर्मेंस कई बार दिए हैं। पाकिस्तान के तरफ से सबसे तेजी से 100 टेस्ट विकेट चटकाने का रिकॉर्ड सईज अजमल के नाम हैं जिन्होंने 19 टेस्ट मैच में 100 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा मोहम्मद आसिफ और वकार यूनिस ने 20 टेस्ट मैचों में 100 विकेट चटकाए थे। इस्लाम के लिए क्रिकेट छोड़ सकता है यह दिग्गज

आपको बता दें कि भारत के आर. अश्विन ने 18 टेस्ट मैच खेलकर 100 टेस्ट विकेट अपने करियर में पूरे किए थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें