योगराज सिंह ने धोनी की तुलना रावण के साथ की

Updated: Tue, Apr 07 2015 10:53 IST

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (CRICKETNMORE) । विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने का जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी जमकर आलोचना की। योगराज ने धोनी की तुलना रावण के साथ की। उन्होंने कहा- धोनी अंहकारी है। जिस तरह रावण का अंहकार उन्हें ले डूबा था, धोनी का भी वैसा ही हश्र होगा। वो तो खुद को रावण से भी बड़ा मानता है। ‍जब अन्य क्रिकेटर्स मुझे धोनी के घमंड के बारे में बताते हैं तो मुझे शर्म महसूस होती है। मैंने उनके जैसा व्यक्ति कभी नहीं देखा।

भावुक योगराज ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, 'धोनी कुछ भी नहीं थे। वे सिर्फ मीडिया की वजह से क्रिकेट में भगवान बन गए हैं। मीडिया ने उन्हें उस मुकाम तक पहुंचा दिया जिसका वो हकदार नहीं था। एक समय धोनी कुछ भी नहीं था, लेकिन आज वो मीडियाकर्मियों के सामने बैठकर उनका अपमान करता है। जिस मीडिया ने उन्हें बनाया, वो उसी का मजाक उड़ाता है। ‍यदि मैं जर्नलिस्ट होता तो उन्हें एक थप्पड़ लगा चुका होता।'

उन्होंने कहा- 2011 विश्व कप फाइनल में युवी बल्लेबाजी के लिए जाने वाला था, लेकिन धोनी उसे रोककर खुद बल्लेबाजी करने गया और हीरो बन गया। उन्होंने इस बार चौथे क्रम पर बल्लेबाजी क्यों नही की ? यदि वो खुद को महान समझता है तो इस बार भी छठें नंबर की जगह चौथे क्रम पर जाना चाहिए था। एक दिन ऐसा भी आएगा जब वो कंगाल हो जाएगा और भीख मांगने को मजबूर होगा।

गौरतलब है कि 2011 विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज उन पांच क्रिकेटर्स में शामिल थे, जिन्हें इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया था। युवराज को गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और जहीर खान के साथ टीम से बाहर रखा गया था। भारतीय टीम को इस विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें