युजवेंद्र चहल ने नवदीप सैनी को दिया यह नया निकनेम !

Updated: Wed, Jan 08 2020 16:18 IST
twitter

8 जनवरी। भारत ने मंगलवार को नए साल-2020 का विजयी आगज किया है। मेजबान टीम ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया।

भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और मेजबान टीम के गेंदबाजों ने श्रीलंका को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रनों पर सीमित कर दिया। आसान से लक्ष्य को भारत ने 17.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले नवदीप सैनी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। नवदीप सैनी  ने शानदार गेंदबाजी की और 

4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। सैनी ने अपनी बेहतरीन यॉर्कर पर  दानुष्का गुनाथिलाका को बोल्ड किया तो वहीं दूसरी ओर भानुका राजपक्षे को आउट कर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी। 

मैच के बाद शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी चहल टीवी पर युजवेंद्र चहल के साथ बात-चीत करते हुए नजर आए। दोनों ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की और साथ ही शार्दुल ने कहा कि उन्हें 3 विकेट 19वें ओवर में जरूर मिली लेकिन वो हैट्रिक विकेट चटकाना चाहते थे। 

इसके साथ - साथ नवदीप सैनी ने कहा कि टी-20 सीरीज से पहले वो यॉर्कर की काफी ज्यादा प्रैक्टिस करके आए थे। इतना ही नहीं सैनी ने कहा कि वो हमेशा बुमराह के द्वारा दिए गए टिप्स को फॉलो करते हैं। गौरतलब है कि दूसरे टी-20 में सैनी ने 151.KMPH के रफ्तार के साथ गेंद डाली थी जो इस मैच में की सबसे तेज गेंद थी। 

इसके अलावा चहल ने जसप्रीत बुमराह को यॉर्कर किंग करार दिया तो वहीं सैनी को यॉर्कर क्वीन के नाम से संबोधित किया। अपने इंटरव्यू में चहल ने नवदीप सैनी के साथ मजाक किया और कहा कि सैनी के यॉर्कर के बारे में मेरी भाभी ने मुझे बताया था कि सैनी यॉर्कर गेंद डालने वाले हैं। चहल रोहित शर्मा को भाभी पुकारते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें