6 जनवरी, ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बुधवार को पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान करते हुए एमएस धोनी ने वनडे और टी- 20 की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद हर कोई धोनी के इस फैसले से पूरी तरह से चकित हो गए। धोनी के फैन्स खासकर इस फैसले से पूरी तरह से आश्चर्य में पड़ गए। धोनी के इस हैरनी भरे फैसले के बाद हर किसी के दिमाग में ये बात चल रही थी कि धोनी के बाद कोहली ही भारतीय टीम के कप्तान बनेगें।
धोनी के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद कई क्रिकेट पंडित ने ट्वीट कर धोनी के शानदार कप्तानी करियर की बधाई दी। लेकिन क्रिकेट फैन्स को विराट कोहली के ट्वीट का इंतजार था कि कोहली धोनी के इस महत्वपूर्ण फैसले पर अपनी क्या राय देते हैं।
कोहली ने 6 जनवरी को ट्वीट कर धोनी के इस फैसले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “ युवा खिलाड़ियों को जित तरह से आपने अपनी कप्तानी में मार्गदर्शन दिया उसके लिए आपको बहुत शुक्रिया। धोनी भाई आप हमेशा मेरे लिए कप्तान रहेगें।
यहां देखिए ट्वीट..
Thanks for always being the leader a youngster wants to have around him. You'll always be my captain @msdhoni Bhai
Advertisement