कोलकाता के युवा खिलाड़ी उसकी जीत की कुंजी साबित हुए : रोहित शर्मा
कोलकाता, 09 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार से निराश मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने केकेआर को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि कोलकाता के युवा खिलाड़ी उसकी जीत की कुंजी साबित हुए।
रोहित ने कहा, ‘‘उनकी ताकत उनके घरेलू बल्लेबाज हैं जिन्होंने हालात के अनुरूप बल्लेबाजी की।’’ मुंबई के लिये 98 रन की पारी खेलने वाले रोहित ने कहा, ‘‘मुझे शतक से चूकने का मलाल नहीं है लेकिन हार का दुख है। पहले विकेट के बाद हमें ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी।’’
केकेआर के लिये 20 गेंद में नाबाद 46 रन बनाने वाले मुंबई के अपने साथी सूर्यकुमार यादव के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वह प्रतिभाशाली युवा है और उसने अच्छा प्रदर्शन किया। उसे अपने खेल की अच्छी समझ है और वह परिपक्व हो गया है। उसने रणजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।’’ मुंबई के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम मजबूत होकर वापसी करेगी। रोहित ने कहा, ‘‘हमने अपनी रणनीति पर बखूबी अमल नहीं किया लेकिन मैं किसी को दोष नहीं देता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सत्र का पहला मैच था और गेंदबाजों ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की। उन्होंने प्रयास किये लेकिन नतीजे अनुकूल नहीं रहे। मुझे अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है।’’
एजेंसी