मैथ्यू रेंशाव ने रचा इतिहास, ऐसा हैरत भरा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Updated: Thu, Feb 23 2017 15:09 IST
ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी मैथ्यू रेंशाव ने रचा इतिहास, ऐसा हैरत भरा कारना ()

पुणे, 23 फरवरी । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू रेंशाव ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा पचासा ठोक दिया है। सबसे हैरानी की बात ये है कि मैथ्यू रेंशाव भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों का जमकर सामना कर रहे हैं। पहले टेस्ट मैच का अपडेट्स

VIDEO: जडेजा के इस रहस्यमयी गेंद को देखकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हुआ हैरान

अपना अर्धशतक बनानें के बाद मैथ्यू रेंशाव ने एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। आगे क्लिक करके जाने इस खास और हैरत भरे रिकॉर्ड के बारे में►

 

मैथ्यू रेंशाव ऑस्ट्रेलिया के तरफ से भारत में खेलते हुए 50 प्लस स्कोर बनानें वाले पहले युवा ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड रिक डार्लिंग के नाम था। रिक डार्लिंग ने साल 1979- 80 में भारत दौरे पर आकर कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में 50 का स्कोर बनानें में सफता हासिल करी थी। उस समय रिक डार्लिंग केवल 22 साल और 154 दिन के थे।

मैथ्यू रेंशाव इस समय 20 साल और 332 दिन के हैं। इसके अलावा इस मामले में तीसरे ऑस्ट्रेलियान खिलाड़ी पीटर स्लिप हैं हैं जिन्होंने 1979 में दिल्ली मे खेलते हुए ऐसा किया था। उस समय पीटर 22 साल और 167 दिन के थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें